चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान

बीजिंग, 12 मई . चीनी शिक्षा मंत्रालय के बुनियादी शिक्षा और शिक्षण की संचालन समिति ने हाल में वर्ष 2025 संस्करण के प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई सामान्य शिक्षा के लिए मार्गदर्शिका और जनरेटिव एआई के उपयोग के लिए मार्गदर्शिका जारी किए.

उक्त दो मार्गदर्शिका शिक्षा के सभी चरणों में वैज्ञानिक रूप से एआई शिक्षा बढ़ाने और एआई साक्षरता वाली अभिनव प्रतिभाओं का विकास करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इससे वैश्विक शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन के मुकाबले में चीन का प्रस्ताव पेश किया गया.

बताया जाता है कि वर्ष 2025 संस्करण के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में एआई सामान्य शिक्षा के लिए मार्गदर्शिका का उद्देश्य एआई के सामान्य शिक्षा के लिए वैज्ञानिक और पूर्ण व्यवस्था स्थापित करना है.

प्राथमिक स्कूल में रुचि संवर्धन और बुनियादी ज्ञान पर ध्यान केंद्रित है. जूनियर हाई स्कूल में तकनीकी सिद्धांत और बुनियादी अनुप्रयोग मजबूत किया जाता है और हाईस्कूल में प्रणाली की सोच और नवीन अभ्यास पर ध्यान केंद्रित होता है.

वहीं, वर्ष 2025 संस्करण के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में जनरेटिव एआई के उपयोग के लिए मार्गदर्शिका में शिक्षा के सभी चरणों में एआई के प्रयोग का निर्देश स्पष्ट किया गया. इससे तकनीक के सहारे शिक्षा की निहित शक्ति बढ़ाई जाएगी और मूल्य आधार मजबूत किया जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/