विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास पहल पर सहयोग गहरा करेगा चीन : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 21 सितंबर . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास पहल पर सहयोग गहरा करेगा और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के विकास के अवसरों को साझा करना जारी रखेगा. 21 सितंबर, 2021 को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की सामान्य बहस में वैश्विक विकास पहल का प्रस्ताव रखा.

चीनी प्रवक्ता ने सम्बंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में, वैश्विक विकास पहल का “मित्र मंडल” बड़ा होता गया है और इसका “रिपोर्ट कार्ड” उल्लेखनीय रहा है. इसे 100 से अधिक देशों और संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से समर्थन और भागीदारी प्राप्त हुई है, 80 से अधिक देश “वैश्विक विकास पहल के मित्रों का समूह” में शामिल हो गए हैं. चीन ने वैश्विक विकास और दक्षिण-दक्षिण सहयोग कोष की स्थापना की है, जिसने 150 से अधिक परियोजनाओं का समर्थन किया है. वैश्विक विकास संवर्धन केंद्रों का नेटवर्क पूरी तरह से लॉन्च किया गया है.

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक विकास पहल चीन से शुरू होती है और अवसर और परिणाम दुनिया के लिए हैं. विकास और समृद्धि की राह पर, किसी भी देश को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है. यह वैश्विक विकास पहल का दृष्टिकोण और संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित लक्ष्य है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/