बांग्लादेश और पाकिस्तान को चीन हथियार सप्‍लाई करता है : प्रफुल्ल बख्शी

New Delhi, 10 जुलाई . चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि India की सुरक्षा बाहरी और भीतरी दोनों दबावों में है. उन्होंने चीन, Pakistan और बांग्लादेश के गठजोड़ को India की स्थिरता के लिए बड़ा खतरा बताया. इस पर विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने Thursday को कहा कि बांग्लादेश और Pakistan को चीन हथियार सप्‍लाई करता है.

विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) प्रफुल्ल बख्शी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि चीन ने बांग्लादेश और Pakistan, दोनों के साथ साझेदारी की है और दोनों को हथियार सप्लाई कर रहा है. उदाहरण के लिए, मिग-21, चीन ने जिसकी कॉपीराइट का उल्लंघन करके नकल करके उसका एफ-7 संस्करण विकसित किया, उसे Pakistan, बांग्लादेश और श्रीलंका को सप्लाई किया गया.

उन्होंने कहा कि चीन और Pakistan के निशाने पर India है, वहीं बांग्लादेश के साथ देश के रिश्ते अच्छे नहीं हैं. चीन दोनों देशों को मिलाकर India पर बड़ा दबाव बना रहा है. अगर हम Pakistan से लड़ते हैं तो चीन बांग्लादेश को सपोर्ट कर सकता है. बांग्लादेश की अंतरिम Government के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पहले ही साफ तोर पर बोल दिया है कि सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर उनकी नजर हो सकती है. इन चीजों की अनदेखी नहीं की जा सकती.

बख्शी ने कहा कि चीन नॉर्थ ईस्ट में बांग्लादेश से कई हथियारों की सप्लाई करता है. चीन का एक्‍सेस बांग्लादेश और Pakistan के साथ है, अगर लड़ाई होती है तो तीन फ्रंट हो जाएंगे. ऐसे में India को अपनी क्षमता बहुत बढ़ानी होगी. Pakistan और बांग्लादेश की साझेदारी इस्लाम को लेकर है. ऐसे में दोनों के बीच करीबी बढ़ रही है. बांग्लादेश धर्म के नाम पर हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. बांग्लादेश में जबरदस्त तरीके से हिंदुओं पर हमला हो रहा है.

डीआरडीओ ने India का पहला माउंटेड गन सिस्टम विकसित कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह अत्याधुनिक तोप प्रणाली भारतीय सेना की ताकत में कई गुना वृद्धि करेगी. इस पर बख्शी ने कहा कि डीआरडीओ की यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी. पहले India इसके लिए आयात पर निर्भर था. उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान 45 से 48 किलोमीटर के क्षेत्र में भारी तोपें चलाई जाती हैं, इससे दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त किया जाता है. जब फायर हो रही होती है तो दुश्मन उसकी टोह लेना चाहता है. ऐसे में फायर करने के बाद अपनी पोजिशन बदलनी जरूरी होती है.

एएसएच/एकेजे