बीजिंग, 21 मई . 78वें विश्व स्वास्थ्य सभा में मूल स्रोत का पता लगाने जैसे मुद्दों पर अमेरिका की झूठी टिप्पणियों के जवाब में जिनेवा में चीनी स्थायी प्रतिनिधिमंडल के प्रवक्ता ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि अमेरिका, एक देश जिसने डब्ल्यूएचओ से अपनी वापसी की घोषणा की है, ने अनुचित रूप से एक ऐसे देश पर हमला किया है, जिसने डब्ल्यूएचओ में अपना निवेश बढ़ाया है.
अमेरिका ने सही और गलत की बुनियादी समझ खो दी है. चीन डब्ल्यूएचओ को केवल निःस्वार्थ समर्थन प्रदान करता है तथा उस पर कोई तथाकथित अनुचित प्रभाव नहीं डालता है.
प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद, चीन ने सबसे पहले महामारी की जानकारी और वायरस के मूल अनुक्रम को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ साझा किया और विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका सहित 153 देशों को सामग्री और वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे सभी मानव जाति के आम हितों और भलाई की रक्षा करने में चीन की जिम्मेदारी का प्रदर्शन हुआ.
चीन डब्ल्यूएचओ द्वारा वायरस की उत्पत्ति का वैज्ञानिक पता लगाने का समर्थन करता है और उसने कई अवसरों पर डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ टीमों को मूल स्रोत का पता लगाने का अनुसंधान करने के लिए चीन में आमंत्रित किया है. चीन इस वैज्ञानिक निष्कर्ष पर पहुंच गया है कि “वुहान प्रयोगशाला से रिसाव की संभावना बेहद कम है”, जो वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के मुद्दे पर चीन के खुले और पारदर्शी रवैये को दर्शाता है.
प्रवक्ता ने बताया कि कुछ देश स्वयं इस महामारी से प्रभावी रूप से निपटने में विफल रहे हैं, बल्कि अपनी समस्याओं का बाहरी तौर पर समाधान करने के प्रयास में उन्होंने दूसरों को फंसाया और बदनाम किया है. महामारी का राजनीतिकरण करने का यह प्रयास घिनौना है और कभी सफल नहीं होगा.
महामारी के दौरान अमेरिका में घरेलू महामारी के संबंध में विभिन्न पक्षों द्वारा उठाए गए सवालों के बारे में अमेरिका अभी भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति जिम्मेदार स्पष्टीकरण देने का ऋणी है. अमेरिका को डब्ल्यूएचओ के साथ प्रारंभिक मामले के आंकड़े साझा करने तथा फोर्ट डेट्रिक और दुनियाभर में स्थापित जैविक प्रयोगशालाओं के बारे में जानकारी का खुलासा करने की पहल करनी चाहिए.
चीन ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह मूल पता लगाने जैसे मुद्दों पर राजनीतिक हेरफेर बंद करे तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों पर दबाव डालना बंद करे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/