चीन ने अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिका पर मुकदमा दायर किया

बीजिंग, 28 मार्च . अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में, चीन ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विवाद निपटान तंत्र के तहत मुकदमा दायर किया है और डब्ल्यूटीओ नियमों के अनुसार आगामी प्रक्रियायों को आगे बढ़ाएगा.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय की नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता ने यह बात कही.

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ह याडोंग ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन से आयातित चीनी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना एकतरफावाद और संरक्षणवाद का एक विशिष्ट उदाहरण है. यह व्यवहार डब्ल्यूटीओ के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.

अमेरिका द्वारा अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में, चीन ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान तंत्र के तहत मुकदमा दायर किया है. 14 मार्च को, अमेरिका ने डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान तंत्र के अंतर्गत परामर्श स्वीकार कर लिया. चीन डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुसार आगामी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/