इजरायल स्थिति को और गंभीर नहीं बनाएं : चीन

बीजिंग, 10 अक्टूबर . संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर एक सार्वजनिक बैठक की. बैठक में भाषण देते हुए चीन ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के खिलाफ इजरायल के दुष्प्रचार पर कड़ा विरोध व्यक्त किया. साथ ही चीन ने इजरायल से स्थिति को और गंभीर बनाना बंद करने का आग्रह भी किया.

चीन ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से गाजा पट्टी में संघर्ष और मध्य पूर्व की स्थिति सुरक्षा परिषद के कार्य का फोकस रही है. लेकिन, स्थिति में अब तक सुधार नहीं हुआ है, बल्कि यह और भी बिगड़ती जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय कानून का अधिकार कुछ देशों के लिए व्यर्थ प्रतीत होता है, और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून की निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया है.

चीन ने इजरायल से मानवीय सहायता को हथियार बनाना बंद करने और गाजा पट्टी पर अपनी नाकाबंदी और मानवीय पहुंच प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया है. चीन ने कहा कि इजरायल को गाजा पट्टी में सभी सैन्य अभियान बंद करने होंगे और गाजा पट्टी के लोगों के खिलाफ सामूहिक सजा समाप्त करनी होगी. साथ ही हम सुरक्षा परिषद के हाशिए पर जाने को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/