पेइचिंग में चीन-रूस-ईरान बैठक चीन का ताज़ा कूटनीतिक प्रयास : प्रवक्ता

बीजिंग, 13 मार्च . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 13 मार्च को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. एक पत्रकार ने पेइचिंग में चीन-रूस-ईरान बैठक के बारे में सवाल पूछा.

माओ निंग ने कहा कि चीन ने घोषणा की है कि पेइचिंग में चीन-रूस-ईरान बैठक आयोजित की जाएगी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और ईरानी परमाणु मुद्दे पर संयुक्त व्यापक समझौते के एक पक्ष के रूप में, चीन ने हमेशा राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से ईरानी परमाणु मुद्दे को ठीक से हल करने, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु अप्रसार तंत्र को बनाए रखने और मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने की वकालत की है. पेइचिंग बैठक चीन का नवीनतम कूटनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य संचार और समन्वय को मजबूत करना तथा वार्ता और बातचीत को शीघ्र पुनः आरंभ करने के लिए परिस्थितियां बनाना है.

माओ निंग के अनुसार, वर्तमान परिस्थितियों में, हमारा मानना है कि सभी संबंधित पक्षों को शांत रहना चाहिए और ईरानी परमाणु स्थिति के बढ़ने या यहां तक कि टकराव और संघर्ष से बचने के लिए संयम बरतना चाहिए. चीन को पूरी उम्मीद है कि सभी पक्ष एक-दूसरे से मिल सकेंगे, आपसी विश्वास को लगातार बढ़ा सकेंगे और संदेहों का समाधान कर सकेंगे, तथा यथाशीघ्र वार्ता और बातचीत को पुनः शुरू कर सकेंगे.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/