बीजिंग, 13 अप्रैल . चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी व्यापार विभाग के प्रभारी ने कहा कि साल 2023 में चीन की निर्यात अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 14.2 प्रतिशत थी, जो लगातार सात वर्षों तक माल व्यापार में सबसे बड़े देश के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है.
विश्व व्यापार संगठन ने 10 अप्रैल को साल 2023 के लिए माल में वैश्विक व्यापार डेटा जारी किया. आंकड़ों से पता चलता है कि वस्तुओं का वैश्विक निर्यात तीन वर्षों में पहली बार गिरा है. वर्ष 2023 में वैश्विक निर्यात 4.6 प्रतिशत कम होकर 238 खरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो साल 2021 और साल 2022 में लगातार दो वर्षों की वृद्धि के बाद फिर से गिर गया.
उन्होंने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था की कठिन बहाली की पृष्ठभूमि में चीन ने अपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी में समग्र स्थिरता बनाए रखी है और मजबूत विकास लचीलेपन का प्रदर्शन किया है. साल 2023 में, चीन का आयात और निर्यात 59.4 खरब अमेरिकी डॉलर था, जिसमें से निर्यात 33.8 खरब डॉलर था, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी 14.2 प्रतिशत के साथ साल 2022 के समान थी और लगातार 15 वर्षों तक दुनिया का नंबर एक बना हुआ है.
वहीं, 10.6 प्रतिशत की अंतरराष्ट्रीय बाजार हिस्सेदारी के साथ आयात 25.6 खरब डॉलर का हुआ, जो साल 2022 से मामूली वृद्धि थी और यह लगातार 15 वर्षों से दुनिया में दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/