बीजिंग, 12 मई . स्थानीय समयानुसार 11 मई को 21 बजकर 27 मिनट पर चीन ने थाईयुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लांगमार्च-6 रॉकेट से याओकान-40 02 समूह के उपग्रह को लॉन्च किया. उपग्रह ने सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया और प्रक्षेपण कार्य को पूरी सफलता मिली.
परिचय के अनुसार इन उपग्रहों का उपयोग विद्युत चुम्बकीय पर्यावरण का पता लगाने और संबंधित तकनीकी परीक्षणों के लिए किया जाएगा.
यह लांगमार्च श्रृंखलात्मक वाहन रॉकेट की 574वीं उड़ान है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/