चीन ने तूफान कोंग-रे को लेकर जारी किया अलर्ट, ट्रेन समेत कई सेवाएं निलंबित

बीजिंग, 31 अक्टूबर . चीन के तटीय प्रांत फुजियान ने गुरुवार को तूफान कोंग-रे के नजदीक आने के कारण इमरजेंसी गतिविधियों को बढ़ा दिया है. यह इस साल का 21वां तूफान है.

तूफान कोंग-रे के प्रभाव को देखते हुए रेलवे और समुद्री अधिकारियों ने कई ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा 71 तटीय यात्री फेरी मार्गों को रोक दिया है, जिससे 190 जहाज प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही 115 तटीय निर्माण परियोजनाओं को अगले निर्देश तक रोकने का आदेश जारी किया है.

फुजियान प्रांत के समुद्री अधिकारियों के अनुसार, संभावित इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए बचाव जहाजों, हेलीकॉप्टरों और गश्ती नौकाओं सहित विशेष बचाव बलों को तैयार रखा गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि इस बात की संभावना बनी हुई है कि कोंग-रे अपने पूर्वोत्तर मार्ग पर फुजियान या झेजियांग प्रांतों के तटों से टकरा सकता है.

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार सुबह कोंग-रे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. केंद्र ने चेतावनी दी है कि इस तूफान की वजह से गुरुवार दोपहर से शुक्रवार दोपहर के बीच फुजियान, झेजियांग, जियांग्सू और शंघाई सहित कई पूर्वी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के आसार हैं.

बता दें कि चीन में एक चार-स्तरीय आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें पहले स्तर को सबसे गंभीर कैटेगरी में रखा गया है. इसमें अत्यधिक जानमाल की हानि की संभावना आती है.

इसके अलावा मौसम विभाग ने चार-स्तरीय कलर कोड बनाया है, जो मौसम की स्थिति को दर्शाते हैं, जो रेड, ऑरेंज, येलो और ब्लू हैं.

एफएम/एबीएम