चीन नवाचार श्रृंखला और औद्योगिक श्रृंखला के एकीकरण में जुटा

बीजिंग, 28 मार्च . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि तकनीकी और औद्योगिक नवाचार का एकीकरण करने के लिए मंच स्थापित करने के साथ संस्थागत व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है.

अब चीन के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार श्रृंखला और औद्योगिक श्रृंखला का घनिष्ठ एकीकरण तेजी से बढ़ाया जा रहा है. पेइचिंग के यीच्वांग कस्बे में विभिन्न क्षेत्रों से आए मानव रोबोट इकट्ठा हो रहे हैं. यहां पर दुनिया की पहली मानव सदृश रोबोट हाफ मैराथन आयोजित होने वाली है. अब तक पेइचिंग ने 78 “रोबोट+” नवीन उत्पाद लॉन्च किए, जिनका प्रयोग 93 परिदृश्यों में किया जाता है.

तकनीकी नवाचार और औद्योगिक नवाचार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास का मूल रास्ता है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग नवाचार श्रृंखला और औद्योगिक श्रृंखला के एकीकृत विकास पर बड़ा ध्यान देते हैं. इस साल के दो सत्रों के दौरान उन्होंने फिर एक बार नई योजना बनाई.

वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों का रूपांतरण बढ़ाने के लिए चीन ने उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए. नवाचार श्रृंखला और औद्योगिक श्रृंखला के बीच मंचों के निर्माण और बाजार की सेवा में सुधार भी बढ़ाया जा रहा है. इस साल चीन अंतर्राष्ट्रीय उन्नत स्तर के पांच से अधिक पायलट प्लेटफॉर्म बनाएगा. इससे नई प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण की लागत और समय काफी हद तक कम होगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/