चीन ने क्यूबा को पहले जत्थे का आपात राहत अनाज सौंपा

बीजिंग, 5 अप्रैल . चीन सरकार की ओर से क्यूबा को प्रदत्त आपात राहत अनाज के पहले जत्थे की सामग्री हवाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची. चीनी राजकीय अंतरराष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी के प्रमुख लुओ चाओहुई और क्यूबा के उप प्रधानमंत्री फोनसेका ने राहत सामग्री की अगवानी की और हस्तांतरण रस्म में भाग लिया.

लुओ चाओहुई ने हस्तांतरण रस्म पर बताया कि चीन सरकार क्यूबाई दोस्तों की हर प्रगति पर गर्व करती है और क्यूबाई दोस्तों की हर दिक्कत में भागीदार है. आज की सहायता चीनी जनता की मैत्रीपूर्ण भावना का प्रतीक है. चीनी जनता हमेशा क्यूबा के साथ खड़ी रहती है और चीन-क्यूबा साझा भविष्य वाला समाजवादी समुदाय पूरा करने और बेहतर विश्व निर्मित करने के लिए प्रयास करेगी.

फोनसेका ने क्यूबाई सरकार व जनता की ओर चीनी पक्ष को आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह राहत क्यूबा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. 60 से अधिक सालों में क्यूबा पर अमेरिकी सरकार के मनमानी प्रतिबंधों का बहुत गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिससे स्थिति निरंतर बिगड़ रही है. इस सहायता से क्यूबाई जनता के प्रति चीनी जनता की गहरी भावना जाहिर है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/