चीन सरकार हमेशा नागरिकों को प्राथमिकता देती है : श्रीलंका के राष्ट्रपति

बीजिंग, 25 जनवरी . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिंग में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके का इंटरव्यू किया.

इस मौके पर दिसानायके ने कहा कि कोई भी लक्ष्य या योजना बनाते समय या कोई नीति लागू करते समय चीन सरकार हमेशा नागरिकों को प्राथमिकता देती है. श्रीलंका की वर्तमान सरकार भी नागरिकों को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से कार्य करती है. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात में हमने मुख्य तौर पर श्रीलंका और चीन के बीच संबंधों को मजबूत करने और विकसित करने पर चर्चा की. श्रीलंका और चीन के बीच मित्रवत संबंधों का लंबा इतिहास है. दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान का इतिहास हजार साल पुराना है. मुझे विश्वास है कि वर्तमान चीन यात्रा और चीनी नेताओं के साथ मुलाकात के जरिए श्रीलंका और चीन के बीच संबंध वर्तमान आधार पर एक नए चरण में प्रवेश करेंगे.

दिसानायके ने आगे कहा कि वर्ष 2004 में कृषि मंत्री की हैसियत से मैंने चीन की यात्रा की थी. अब बीस साल बीत गए हैं. पिछले बीस सालों में चीन ने अर्थव्यवस्था, समाज और तकनीक आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. वर्तमान यात्रा में मैं चीन में हो रहे परिवर्तन को महसूस कर रहा हूं. प्रौद्योगिकी अनुसंधान में मिली प्रगति के सहारे चीन का विकास तेजी से हो रहा है. एयरोस्पेस, सड़क और पुल निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों के विकास से चीनी जनता की असीम बुद्धिमता और दृढ़ संकल्प दर्शाता है.

दिसानायके ने यह भी कहा कि वैश्विक गरीबी उन्मूलन में चीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आदर्श मिसाल पेश की. श्रीलंका में भी गरीबी की समस्या मौजूद है. गरीबी उन्मूलन श्रीलंका सरकार का मुख्य लक्ष्य है. चीन का अनुभव हमारे लिए बहुत अहम है.

दिसानायके ने कहा कि चीन श्रीलंका का सबसे भरोसेमंद आर्थिक साझेदार है. हम चीन के साथ साझेदारी मजबूत करना चाहते हैं और चीन के साथ आर्थिक आदान-प्रदान, विशेषकर चीन को निर्यात बढ़ाना चाहते हैं. विश्वास है कि श्रीलंका और चीन आपसी लाभ वाले और मजबूत आर्थिक व व्यापारिक संबंध स्थापित कर सकेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे.

दिसानायके ने आगे कहा कि चीन द्वारा प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल दुनिया की विविधता का संरक्षण करती है और दुनिया के बेहतर विकास में समर्थन करती है. इन तीन वैश्विक पहलों ने दुनिया का नया अध्याय जोड़ा है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/