चीन ने अमेरिका द्वारा कई चीनी उद्यमों को निर्यात नियंत्रण सूची में डालने पर कड़ा विरोध जताया

बीजिंग, 25 अगस्त . अमेरिका ने हाल ही में कई चीनी इकाइयों को निर्यात नियंत्रण सूची में शामिल किया. इस बारे में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि चीन अमेरिकी पक्ष की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध करता है. चीन ने अमेरिका से फौरन गलत कार्रवाई बंद करने और चीनी उद्यमों की “वैध हितों की सुरक्षा के लिए” आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है.

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई एकदम एकतरफा प्रतिबंध और लांग आर्म ज्युरिसडिक्शन है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था और नियमों को ख़त्म करती है. साथ ही सामान्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एवं व्यापारिक आवाजाही को रोकती है और वैश्विक व्यावसायिक चेन और सप्लाई चेन की सुरक्षा तथा स्थिरता पर कुप्रभाव डालती है. चीन इस पर जबरदस्त असंतोष करता है और डटकर कड़ा विरोध करता है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/