बीजिंग, 16 जुलाई . इस साल की दस हजारवीं चीन-यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस मध्य चीन के वुहान शहर से निकली, जो पिछले साल की तुलना में 19 दिन से पहले 10 हजार का नंबर पार कर गई.
इसके प्रति संबंधित सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस विकास के मौकों से भरी स्वर्ण ट्रेन है. भविष्य के उन्मुख चीन यूरोप ट्रेन एक्सप्रेस पारस्परिक लाभ व संपर्क की भूमिका जारी रखकर अधिक ऊंची गुणवत्ता, बेहतर कुशलता और अधिक सुरक्षा की ओर विकसित होगी, जो विश्व आर्थिक विकास में शक्ति डालेगी और वर्तमान युग की रेश्म मार्ग का गाथा लिखेगी.
सूत्रों के अनुसार इसके शुरू होने से चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस ने दस लाख से अधिक स्टैंडर्ड बॉक्स (टीईयू) का परिवहन किया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 11 प्रतिशत बढ़ा. अब चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस यूरोप के 25 देशों के 224 शहरों तक पहुंच सकती है और 11 एशियाई देशों के सौ से अधिक शहरों से जुड़ी है.
ली च्यांग ने कहा कि चीन यूरोप रेल एक्सप्रेस तेज़, सुरक्षित, स्थिर व श्रेष्ठ सेवा से बेल्ट एंड रोड निर्माण का प्रतीकात्मक ब्रांड बन चुकी है, जो 53 वर्गों की 50 हज़ार से अधिक किस्मों की वस्तुओं को पहुंचाती है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–