बीजिंग, 7 मई . संयुक्त राष्ट्र स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू त्सोंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमता निर्माण पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के मित्र समूह की विशेष बैठक में कहा कि चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास और अनुप्रयोग को बढ़ावा देता रहेगा और मानव जाति की आम भलाई को बढ़ाता रहेगा, निष्पक्षता और समावेशिता का पालन करते हुए कृत्रिम बुद्धिमत्ता को समान रूप से विकसित करने और उपयोग करने के लिए विकासशील देशों के अधिकारों का सम्मान और रक्षा करता रहेगा, सहयोगात्मक शासन का पालन करते हुए संयुक्त राष्ट्र की अग्रणी भूमिका निभाने में समर्थन करता रहेगा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वैश्विक शासन को बढ़ावा देगा.
फू त्सोंग ने कहा कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सर्वसम्मति से चीन द्वारा प्रस्तावित “एआई क्षमता निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना” प्रस्ताव पारित किया. चीन ने “एआई क्षमता निर्माण के लिए समावेशी योजना” की घोषणा की और एक “मित्र समूह” की स्थापना का प्रस्ताव दिया, जिसका लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को डिजिटल और बुद्धिमान विकास की सामान्य प्रवृत्ति को संयुक्त रूप से पकड़ने के लिए बढ़ावा देना, व्यापक साझेदारी स्थापित करना, व्यावहारिक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव और वैश्विक डिजिटल कॉम्पैक्ट के अनुवर्ती कार्यान्वयन को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देना है.
फू त्सोंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता क्षमताओं के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का अग्रसर और अभ्यासी है. “मित्र समूह” की स्थापना के बाद से, चीन ने पेइचिंग और शांगहाई में दो सेमिनार आयोजित किए हैं, जिसमें 40 से अधिक देशों के सभी क्षेत्रों के 180 से अधिक प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/