बीजिंग, 22 नवंबर . चीन देशी-विदेशी व्यापारियों को सुविधा देने के लिए वीजा नीति को सुविधाजनक बनाएगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने दी. बताया जाता है कि पिछले एक साल में चीन ने सिंगापुर, थाईलैंड और कजाकिस्तान समेत छह देशों के साथ एक-दूसरे के लिए वीजा-मुक्त समझौता संपन्न किया. अब चीन ने 25 देशों के साथ पूरी तरह से वीजा-मुक्ति हासिल की है.
इसके अलावा, चीन ने फ्रांस और जर्मनी आदि 29 देशों के लिए वीजा मुक्त यात्रा का प्रवाधान किया. चीन ने नए संस्करण का वीजा आवेदन पत्र जारी किया. इसमें 34 प्रतिशत विषय सरल बन गए. विदेशों में स्थित चीनी दूतावासों और कौंसुलेटों ने वीजा नियुक्ति प्रणाली रद्द की. विदेशी लोगों के लिए चीन का दौरा करना और आसान हो गया है.
बताया जाता है कि इस साल में चीन ने ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के साथ एक-दूसरे को दस साल और पांच साल के लिए बहु-प्रवेश वीजा जारी करने पर समझौता संपन्न किया. मध्य-पूर्व यूरोपीय देशों के लोगों को चीन आने का पांच साल के लिए बहु-प्रवेश वीजा मिलेगा. इसके साथ चीन ने एपेक व्यापार यात्रा कार्ड की योजना में भी सक्रियता से भाग लिया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/