मध्य पूर्व में तनाव को और अधिक बढ़ने से रोकने का चीन का आह्वान

बीजिंग, 15 अप्रैल . संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजराइल पर ईरान के हमले को लेकर आपात बैठक की. संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी प्रतिनिधि मंडल के अस्थाई कार्यदूत ताई पिंग ने अपने भाषण में संबंधित पक्षों से तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए शांत रहने और संयम बरतने का आह्वान किया.

ताई पिंग ने कहा कि गाज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय न केवल गाज़ा पट्टी में मानवीय आपदा को स्वीकार करने में असमर्थ रहा है और उसने तत्काल युद्धविराम और युद्ध को समाप्त करने की जोरदार मांग की, बल्कि वह संघर्ष को लेकर भी काफी चिंतित है जो क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रहा है और जटिल व गंभीर प्रभाव लाएगा.

1 अप्रैल को सीरिया में ईरानी राजनयिक दूतावास पर हवाई हमला हुआ, जिसमें कई लोग हताहत हुए और दूतावास की इमारत को गंभीर क्षति हुई. इस घटना ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन किया, सीरिया की संप्रभुता और ईरान की संप्रभुता दोनों का उल्लंघन किया. यह घटना बेहद खराब प्रकृति की है.

ताई पिंग ने कहा कि चीन 13 अप्रैल को हुई तनातनी को लेकर बेहद चिंतित है. चीन ने यह भी ध्यान दिया है कि ईरान ने कहा है कि संबंधित सैन्य कार्रवाई सीरिया में ईरानी राजनयिक दूतावास के भवन पर इजराइल के हमले के जवाब में थी, और इस बिंदु पर संबंधित मुद्दों को हल करने पर विचार किया जा सकता है.

चीन संबंधित पक्षों से यथासंभव शांति और संयम बनाए रखने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के उद्देश्यों के अनुसार मतभेदों और विवादों को हल करने और तनाव को और अधिक बढ़ने से रोकने का आह्वान करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/