चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते ने द्विपक्षीय समृद्धि में बड़ा योगदान दिया है : ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी

बीजिंग, 9 अप्रैल . ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा कि लागू होने के बाद से, चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते ने ऑस्ट्रेलिया और चीन दोनों की समृद्धि में बहुत बड़ा योगदान दिया है.

चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते की 10-वर्षीय उपलब्धियों के मूल्यांकन पर संगोष्ठी सिडनी में आयोजित की गई, जिसमें फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अमेरिकी टैरिफ नीतियों जैसे व्यापार संरक्षण उपायों के कारण वैश्विक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है. एक प्रमुख व्यापारिक देश के रूप में, ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक समृद्धि सीधे तौर पर खुले और स्थिर अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से संबंधित है.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंध संस्थान के निदेशक जेम्स लॉरेंसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दृष्टिकोण से देखा जाए, तो चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच संभावित आर्थिक अनुपूरकताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा और दोनों देशों की कंपनियों के लिए व्यापार सृजन में अपनी क्षमता का उपयोग करना आसान बना देगा.

दूसरी तरफ, द्विपक्षीय व्यापार आंकड़ों को देखते हुए, यह दावा पुष्ट हो गया है कि इस समझौते से व्यापार बढ़ेगा और ऑस्ट्रेलिया की समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि इस संगोष्ठी का आयोजन सिडनी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ऑस्ट्रेलिया-चीन संबंध संस्थान और ऑस्ट्रेलिया-चीन व्यापार परिषद के सहयोग से किया गया था.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/