संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं चीन और यूरोपीय संघ : चीनी विदेश मंत्रालय

बीजिंग, 26 जुलाई . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कुओ च्याख्वन ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 24 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित 25वीं चीन-यूरोपीय संघ नेताओं की बैठक सकारात्मक और रचनात्मक रही, जो आपसी समझ और आपसी विश्वास को बढ़ाने और भविष्य में सहयोग के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाने में सहायक रही.

कुओ च्याख्वन ने सवालों के जवाब में कहा कि चीन और यूरोपीय संघ के नेताओं ने चीन-यूरोपीय संघ संबंधों से जुड़े रणनीतिक मुद्दों, चीन-यूरोपीय संघ सहयोग के कुछ विशिष्ट मुद्दों और साझा चिंता के अंतर्राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर विचारों का लंबा, गहन और स्पष्ट आदान-प्रदान किया.

इस बैठक के दौरान कुछ महत्वपूर्ण सहमतियां बनीं. उदाहरण के लिए, दोनों पक्ष चीन-यूरोपीय संघ संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं, साझेदारी को मजबूत करने, रणनीतिक संवाद बनाए रखने, आपसी समझ और विश्वास बढ़ाने और चीन-यूरोपीय संघ संबंधों के लिए अगले 50 वर्षों को और भी उज्ज्वल और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने पर सहमत हैं.

दोनों पक्ष खुले सहयोग को बनाए रखने, व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने और द्विपक्षीय सहयोग में और अधिक सकारात्मक परिणामों को बढ़ावा देने पर सहमत हैं. दोनों पक्षों ने बातचीत और परामर्श के माध्यम से व्यापार संबंधी मतभेदों को उचित रूप से हल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. दोनों पक्ष युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय नियमों और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को संयुक्त रूप से बनाए रखने, बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार को बनाए रखने, राजनीतिक माध्यमों से अंतर्राष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने, वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से सामना करने और विश्व शांति और विकास में नए योगदान देने पर सहमत हुए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/