बीजिंग, 29 अक्टूबर . चीन के पारिस्थितिकी और पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, चीन साल 2027 तक अपने 60 प्रतिशत शहरों को ‘कचरा मुक्त’ घोषित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जो पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.
छह वर्षों के ठोस प्रयासों के बाद, इस पहल ने देशभर में कचरे को कम करने में पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति हासिल कर ली है.
चीन की ’14वीं पंचवर्षीय योजना’ के तहत, ‘कचरा मुक्त शहर’ स्थापित करने के लिए 3,700 से अधिक परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिन्हें 10 खरब युआन से अधिक के निवेश से समर्थन मिला है.
साल 2018 में, सीपीसी केंद्रीय समिति और राज्य परिषद द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य कचरे को उसके स्रोत पर कम करने और संसाधन पुनर्चक्रण को प्रोत्साहित करके ठोस अपशिष्ट प्रदूषण को नियंत्रित करना है.
वर्तमान में, प्रीफेक्चर स्तर पर या उससे ऊपर के 113 शहर और आठ विशेष क्षेत्र सक्रिय रूप से ‘कचरा मुक्त शहरों’ के निर्माण को आगे बढ़ा रहे हैं. चिलिन और छोंगछिंग सहित 19 प्रांत इन प्रयासों में पूरी तरह से लगे हुए हैं और देश भर में ‘कचरा-मुक्त शहर’ की अवधारणा को लागू करने के लिए कुल 25,000 से अधिक उत्पादन और रहने वाली इकाइयां बनाई गई हैं.
सरकारी एजेंसियों से लेकर स्कूलों और व्यवसायों तक की ये इकाइयां, कचरे को कम करने और पूरे चीनी समाज में कम कार्बन वाली जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए हरित प्रथाओं को बढ़ावा देती हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/