बीजिंग, 30 जून . हाल ही में नाइजीरियाई विदेश मंत्री यूसुफ मैतामा तुग्गर ने चीन की आधिकारिक यात्रा की. इस दौरान उन्होंने चाइना मीडिया ग्रुप को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच और “बेल्ट एंड रोड” समेत चीन-अफ्रीका सहयोग ढांचा नाइजीरिया सहित बड़ी संख्या में अफ्रीकी देशों को दुर्लभ विकास के अवसर प्रदान करता है.
तुग्गर ने इस बात पर जोर दिया कि नाइजीरिया और चीन दोनों विकासशील देश हैं. चीन ने बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर मध्यम वर्ग में लाने में सफलता हासिल की है, जो अफ्रीकी देशों का सपना ही है. अफ़्रीका केवल कच्चे माल ही नहीं, बल्कि तैयार उत्पादों के निर्यात को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश चाहता है. चीन इन समस्याओं को हल करने में मदद करने को तैयार है और उसने अफ्रीका में सक्रिय निवेश के माध्यम से अफ्रीका के लिए अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त किया है.
तुग्गर ने बताया कि वैश्विक प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और व्यापार के निरंतर विकास के साथ नाइजीरिया नई ऊर्जा वाहनों और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में चीन के साथ सक्रिय रूप से सहयोग बढ़ा रहा है.
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास की चर्चा करते हुए तुग्गर ने कहा कि नाइजीरिया में कई कुशल युवा प्रतिभाएं हैं और एआई के क्षेत्र में चीन के साथ सहयोग की बहुत बड़ी संभावना है. उन्हें यह भी उम्मीद है कि दोनों देश सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा, सामाजिक सेवाओं और प्रतिभा प्रशिक्षण में व्यापक सहयोग कर सकते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–