बच्चों की टॉफी पर 21 प्रतिशत टैक्स लेने का आरोप गलत और भ्रामक: गुरुनादम

विजयवाड़ा, 5 सितंबर . आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरुनादम ने Prime Minister Narendra Modi के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने कांग्रेस शासन पर टॉफियों पर 21 प्रतिशत कर लगाने का आरोप लगाया था.

गुरुनादम ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक करार देते हुए कहा कि हम Prime Minister Narendra Modi द्वारा कांग्रेस शासन के खिलाफ की गई झूठी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने टॉफियों पर 21 प्रतिशत कर लगाया है. यह बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है और हम ऐसी टिप्पणियों पर अपनी गंभीर आपत्ति व्यक्त करते हैं. पीएम मोदी का यह बयान जनता को गुमराह करने का प्रयास है.”

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ही है जो आम उपभोग्य वस्तुओं पर भारी कर लगा रही है. उदाहरण के लिए, शीतल पेय पदार्थों पर 41 प्रतिशत से भी ज्यादा कर लगाया जा रहा है, जिनका सेवन पूरे भारत में लगभग 10 से 15 करोड़ लोग, खासकर बच्चे, रोजाना करते हैं. कारण चाहे जो भी हो, सच्चाई यही है कि उपभोक्ताओं पर बोझ डाला जा रहा है और सरकार उनसे भारी भरकम रकम वसूल रही है. भारत के Prime Minister होने के बजाय मोदी एक व्यापारी की तरह व्यवहार कर रहे हैं और जनता से राजस्व वसूल रहे हैं. मोदी सरकार की नीतियां जनता के हित में नहीं, बल्कि राजस्व बढ़ाने के लिए हैं.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तंज कसते हुए गुरुनादम ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल की बात करें तो सरकार रूस और दूसरे देशों से कम दामों पर कच्चा तेल खरीद रही है, लेकिन जनता को महंगे दामों पर बेच रही है. आज पेट्रोल लगभग 110 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर से कम नहीं है. यह सिर्फ़ भाजपा सरकार की ऊंचे कर नीति का नतीजा है. किसान, मध्यमवर्गीय परिवार और आम आदमी इससे परेशान हैं.

उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में की जाने वाली मामूली कटौतियां जनता के प्रति चिंता नहीं, बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए हैं. यह मोदी सरकार का एक नाटक और एक नापाक मंसूबा है, जिसका कांग्रेस पार्टी पर्दाफाश करेगी.

गुरुनादम ने राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के वादे को दोहराया कि यदि 2029 में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा. इससे पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 55-70 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी पर बोझ कम होगा और ईंधन की उचित कीमतें सुनिश्चित की जाएंगी.

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता से किए अपने वादे पूरे किए हैं और यह कोई अपवाद नहीं होगा. हम देश के नागरिकों से अपील करते हैं कि वे कर का बोझ कम करने और आम जनता को न्याय दिलाने के इस अभियान में कांग्रेस का साथ दें.

एकेएस/डीएससी