![]()
New Delhi, 24 नवंबर . अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के जातक बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज होते हैं. यह किसी भी चीज को जल्दी समझ जाते हैं और चीजों को याद करने की इनकी क्षमता भी कमाल की होती है. ऐसे बच्चे अपनी समझ और होशियारी से अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करते हैं.
अंक ज्योतिष के अनुसार, 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्में बच्चों का मूलांक 3 होता है. जिन बच्चों का मूलांक 3 होता है, उनका प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति है, जिसे गुरु भी कहा जाता है. यही वजह है कि ये बच्चे ज्ञान के मामले में बहुत आगे रहते हैं. उनका दिमाग शहंशाह की तरह चलता है और काम करने में भी बहुत सक्षम होता है. मेहनत करने का जो हौसला और साहस इन्हें जन्म से मिलता है, वह इन्हें किसी मुश्किल काम में भी पीछे नहीं हटने देता.
ऐसे बच्चे बहुत उत्साही और जिज्ञासु होते हैं. अगर कुछ नया सीखने को मिले तो तुरंत उसमें हाथ डाल देते हैं. पढ़ाई के अलावा इनकी क्रिएटिविटी भी कमाल की होती है, फिर चाहे वह लिखाई हो, ड्रॉइंग हो या कोई और टैलेंट.
लेकिन इन बच्चों को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है. अगर सही तरीके से उनका मार्गदर्शन किया जाए और उनकी मेहनत की सराहना की जाए, तो यह बच्चे बड़े होकर अपने माता-पिता और परिवार का नाम ऊंचा करते हैं.
मूलांक 3 के बच्चों का दिमाग बहुत तेज चलता है. ये बच्चे जल्दी सोचते हैं और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर समस्याओं का हल निकालते हैं. इसी वजह से ये पढ़ाई में तो अव्वल होते ही हैं, साथ ही जीवन के दूसरे क्षेत्रों में भी सफलता जल्दी पाते हैं. इनकी सोच कभी भी सीमित नहीं होती और ये हमेशा नए तरीके खोजते रहते हैं.
मूलांक 3 के बच्चे अक्सर Police, आर्मी या प्रशासनिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं.
–
पीआईएम/एबीएम