यूपीएससी परीक्षा में दिल्ली पुलिस के 7 अधिकारियों के बच्चे हुए कामयाब

नई दिल्ली, 17 अप्रैल . दिल्ली पुलिस अधिकारियों के सात बच्चों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है.

इस उपलब्धि की दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने प्रशंसा की. उन्होंने कामयाब बच्‍चों को मंगलवार को एक्स पर बधाई दी.

पुलिस कमिश्‍नर ने एक्स पर पोस्ट किया, “#यूपीएससी2024 परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों और दोस्तों को बहुत-बहुत बधाई.”

दिल्ली पुलिस परिवार के सफल उम्मीदवारों में सृष्टि डबास शामिल हैं, जिन्होंने रैंक 6 हासिल की; रूपल राणा (रैंक 26), मनोज कुमार (रैंक 120), रिदम आनंद (रैंक 142), बुद्धि अखिल (रैंक 321), उदित कादियान (रैंक 375), और नमन जैन (रैंक 676).

यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजों की घोषणा की, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने शीर्ष स्थान हासिल किया.

यूपीएससी के अनुसार, कुल 180 उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), 200 उम्मीदवारों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीसी) और 37 उम्मीदवारों को भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए चुना गया है.

एसजीके/