बारिश के मौसम में याद आता है बचपन: ऋषिकेश पांडे

Mumbai , 25 जुलाई . अभिनेता ऋषिकेश पांडे ने बताया कि बारिश का मौसम उनके लिए बेहद खास है. यह उनके लिए सिर्फ बारिश नहीं, बल्कि बचपन की यादों को फिर से जीने का मौका होता है.

सीआईडी फेम अभिनेता ने बताया कि बरसात का ये मौसम उन्हें बेफिक्र बचपन की ओर ले जाता है, जहां वह बारिश में भीगकर और मस्ती करके खुशी महसूस करते हैं.

से बातचीत में ऋषिकेश ने कहा, “मैं बारिश में भीगने से नहीं डरता, बल्कि मुझे यह पसंद है. लोग हंसते हैं, लेकिन बारिश होने पर मैं बाहर निकलता हूं, भीगता हूं और वही मस्ती करता हूं, जो बचपन में करता था. मेरा मानना है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, बचपन का उत्साह कभी नहीं खोना चाहिए. मैं बस निकल पड़ता हूं, चाहे अकेले या दोस्तों के साथ, चाहे छाता हो या न हो.”

उन्होंने आगे कहा, “बारिश में मैं फिर से वही बच्चा बन जाता हूं जो पानी में दौड़ता, कीचड़ में कूदता और मस्ती करता था. गीली मिट्टी की खुशबू, पत्तियों पर बारिश की आवाज और पानी में खेलना मुझे कॉलेज के दिनों की याद दिलाता है, जब मैं और मेरे दोस्त बारिश में फुटबॉल खेलते और घर लौटते समय भीग जाते थे.”

ऋषिकेश ने बताया कि जैसे ही उन्हें शूटिंग से छुट्टी मिलती है, वह तुरंत सफर की योजना बनाते हैं. उन्होंने बताया, “मैं महाबलेश्वर, खंडाला, लोनावाला या गोवा जैसे स्थानों की सैर करता हूं. पहाड़, समंदर, नदियां सब मुझे बुलाते हैं. मैं अपनी जरूरी चीजें लेकर कार से निकल पड़ता हूं. कभी फ्लाइट से निकलता हूं तो कभी खुद ही ड्राइव कर निकल पड़ता हूं. मैं इंतजार नहीं करता.”

अपने यात्रा किट के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. अभिनेता ने बताया, “मेरा मोबाइल हमेशा साथ रहता है, तस्वीरों और अन्य जरूरतों के लिए. मैं स्विमिंग ट्रंक और आरामदायक कपड़े ले जाना कभी नहीं भूलता. मैं बस जरूरी सामान लेता हूं और चल पड़ता हूं. जब प्रकृति बुलाती है, मैं रुकता नहीं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषिकेश पांडे ‘कहानी घर-घर की’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेकाबू’, और ‘सीआईडी’ जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं.

एमटी/केआर