महाराष्ट्र : महिला दिवस को लेकर बोलीं मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, ‘सभी को समान नजर से देखें लोग’

मुंबई, 7 मार्च . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने न्यूज एजेंसी से खास बात की. उन्होंने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोगों को महिलाओं की तरफ देखने का नजरिया बदलना चाहिए. सभी को समान नजर से देखना चाहिए.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सुजाता सौनिक ने कहा, “पूरे विश्व में यह खास दिन मनाया जाता है और सभी महिलाओं को अच्छा लगता है. सभी महिलाएं इस दिन को सेलिब्रेट करती हैं. इस दिन महिलाओं के ऊपर एक फोकस आता है और बहुत सारी बातें सुनने का अवसर मिलता है, जो बहुत अच्छा है.”

वो कौन से क्षेत्र हैं जहां महिलाओं के लिए सरकार और समाज को एक नई दिशा देने की जरूरत है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “अभी कई सारी योजनाएं हैं, जिसमें हम चाहते हैं कि महिलाएं आगे आएं. हमारे यहां लखपति दीदी और लाडकी बहन जैसी योजनाएं हैं. आज महिलाएं उद्योग में हिस्सा ले रही हैं.”

एक महिला होने के बावजूद महाराष्ट्र के मुख्य सचिव के पद पर कार्य करने के अनुभव के बारे में बताते हुए सुजाता सौनिक ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता कि ये सिर्फ हमारे लिए चैलेंज है. बल्कि आप किसी भी क्षेत्र में काम करें, सभी क्षेत्रों में चैलेंज है.”

महिलाओं के प्रति लोगों के नजरिये को लेकर उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि लोगों को हमारी तरफ देखने का दृष्टिकोण बदलना चाहिए. महिलाएं अबला हैं, उन्हें हमें संभालना पड़ेगा, ऐसी चीजें बदलने की जरूरत है. सभी को समान नजर से देखना चाहिए.”

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल गलत है. इसके पीछे यही सोच है कि लोग महिलाओं को अबला समझते हैं. घर और दफ्तर पर महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.”

एससीएच/जीकेटी