भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख

Mumbai , 24 नवंबर . भारतीय फिल्म जगत में एक युग का अंत हो गया. दिग्गज Actor धर्मेंद्र, जिन्हें ‘ही-मैन’ के नाम से जाना जाता है, का आज सुबह 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. Actor के निधन पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है.

उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सुप्रसिद्ध भारतीय Actor धर्मेंद्र के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. आपकी मुस्कान और आपके किरदार हमेशा हम सभी को याद रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म Actor धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने लिखा, “भारतीय सिनेमा के महान Actor धर्मेन्द्र के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. सिनेमा जगत को समृद्ध करने में उनका अद्वितीय योगदान और अभिनय सदैव अविस्मरणीय रहेगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.”

छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने लिखा, “भारतीय सिनेमा जगत के प्रख्यात Actor धर्मेंद्र देओल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. अपने सशक्त अभिनय, सिनेमा के प्रति समर्पण और विलक्षण प्रतिभा से उन्होंने करोड़ों दर्शकों के हृदय में स्थान बनाया. उनका जाना भारतीय कला जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों व प्रशंसकों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.”

Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, “भारतीय सिनेमा के महान Actor धर्मेंद्र के निधन का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है. धर्मेंद्र ने अपने सरल, सहज और प्रभावशाली अभिनय से पीढ़ियों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी. उनका व्यक्तित्व जितना विनम्र था, उतना ही प्रेरणादायक भी. धर्मेंद्र का जाना फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना करता हूं और शोकग्रस्त परिवारजनों, उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने लिखा, “लोकप्रिय फिल्म Actor धर्मेंद्र के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. भारतीय सिनेमा में उनका योगदान अविस्मरणीय और अप्रतिम है. उन्होंने अपने सशक्त अभिनय, सहज व्यक्तित्व और सरलता से करोड़ों हृदयों में विशेष स्थान बनाया. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे पुण्य आत्मा को सद्गति प्रदान करें तथा शोक-संतप्त परिवारजनों और उनके असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति दें.”

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “आज Mumbai में मशहूर एक्टर-हीरो धर्मेंद्र के निधन से बहुत दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनका बहुत बड़ा योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा. उनके परिवार, दोस्तों, फैंस और फॉलोअर्स के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हेमा मालिनी जी, उनके बेटे और बेटियां अब उनकी शानदार विरासत को आगे बढ़ाएंगे.”

पीएसके