![]()
प्रयागराज, 22 नवंबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Saturday को प्रयागराज दौरे पर रहे. यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
Chief Minister विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे. यहां उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की. फिर संगम नोज पहुंचकर ‘त्रिवेणी पूजन’ किया व मां गंगा की आरती उतारी.
Chief Minister ने बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर उनके चरणों में शीश झुकाया. Chief Minister ने माघ मेले की तैयारियों का भी जायजा लिया. Chief Minister ने आमजन का अभिवादन भी स्वीकार किया.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रामबाग स्थित शहर उत्तरी के भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पहुंचे. यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीविजय प्रद हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की. सीएम ने यहां पूजन-अर्चन, आरती भी उतारी. आयोजक व विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने Chief Minister योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न भेंट किया.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ यहां से संगम गए. यहां वे वीआईपी घाट से बोट में बैठकर संगम नोज पहुंचे. उन्होंने बोट से ही यमुना नदी में कलरव कर रहे पक्षियों को दाना भी खिलाया. Chief Minister ने संगम नोज पर पहुंचकर त्रिवेणी संगम पर पूजन-अर्चन किया, फिर मां गंगा की आरती उतारी.
उन्होंने मां गंगा के चरणों में शीश झुकाकर माघ मेले की सफलता की कामना की. सीएम बोट में ही बैठकर वापस आए, फिर हनुमान कॉरिडोर की तरफ रवाना हुए. Chief Minister ने आमजन का अभिवादन भी किया. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने हनुमान कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया.
सीएम यहां बड़े हनुमान मंदिर भी गए. वहां हनुमान जी के चरणों के समक्ष बैठकर दर्शन-पूजन कर आरती उतारी और विधि-विधान से पूजा की.
–
विकेटी/एएस