अंसल ग्रुप के दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ, 4 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अंसल ग्रुप के मामले पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि घर खरीदने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर्स को बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि यदि अंसल समूह ने एक भी घर खरीदने वाले के साथ धोखा किया है, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे. दोषियों को पाताल से भी खोजकर लाएंगे और उन्हें सजा दिलाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंसल ग्रुप सपा के कार्यकाल की ही उपज थी. सपा के शासन में उसकी अवैध मांगों को पूरा किया गया और निवेशकों तथा खरीददारों के साथ धोखा किया गया. ये सारे काम समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए थे. तत्कालीन सरकार ने अंसल की सीमा को बढ़ाया था जबकि हमारी सरकार ने अंसल की सीमा को घटाया.

उन्होंने कहा कि अब सरकार ने अंसल समूह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है. सरकार यह गारंटी देगी कि हर खरीददार को उसका पैसा वापस मिल जाए.

विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी, माफिया को पुलिस सैल्यूट करती थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने अपना परसेप्शन बदला है. आज देश और दुनिया के लोग प्रदेशवासियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रदेश में कभी कोई व्यवसायी निवेश के लिए नहीं आता था, आज वह देश के सबसे बड़ा निवेश क्षेत्र बनकर उभरा है.

मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि डकैती के मामले में 2016 की तुलना में 2024 में 84.41 प्रतिशत की कमी आई है. साल 2016 में 263 डकैती के मामले सामने आए थे जो 2022 में घटकर 50 हो गए. लूट के मामलों में 77.43 प्रतिशत की कमी आई है. हत्या के मामले में 41.01 प्रतिशत की कमी आई है. बलवा में 66.40 प्रतिशत की कमी आई है. सेंधमारी में 5.12 प्रतिशत की कमी आई है. फिरौती के लिए अपहरण में 54.72 प्रतिशत की कमी आई है.

विकेटी/एकेजे