मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट का किया दौरा, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूरा करने के निर्देश

महाकुंभ नगर, 23 दिसंबर . प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सूबेदारगंज फ्लाई ओवर के निरीक्षण के बीच प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया.

अपने निर्धारित समय के बीच उन्होंने एयरपोर्ट पर जाकर पूरी साइट का मुआयना किया और एयरपोर्ट के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने एयरपोर्ट पर चल रहे समस्त कार्यों पर संतोष जताया और जनवरी के प्रथम सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया.

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के माध्यम से भी प्रयागराज आएंगे. इसके लिए सीएम योगी के निर्देश पर प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी यात्री सुविधाओं को लेकर व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है.

प्रयागराज एयरपोर्ट के डायरेक्टर मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम के बीच में समय निकालकर एयरपोर्ट पर महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन सभी तैयारियों को देखा, जो खासकर महाकुंभ के दृष्टिगत की जा रही हैं, पुरानी बिल्डिंग और पार्किंग में जो विस्तार किया गया है, वो उससे पूरी तरह संतुष्ट नजर आए. वहीं, नई बिल्डिंग में जो नया विस्तार किया जा रहा है, उन्होंने उसका भी अवलोकन किया. वह सभी तैयारियों से संतुष्ट रहे. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाकुंभ 13 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है, ऐसे में यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा, ऐसे में एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां जनवरी के प्रथम सप्ताह में पूरी कर ली जाएं.

मुकेश उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर तीन से चार मिनट तक तैयारियों का अवलोकन किया. उन्होंने इस दौरान प्रोजेक्ट साइट पर पूरा ले आउट प्लान भी देखा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप एयरपोर्ट पर तैयारियां उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं और हमारे समस्त कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर महाकुंभ को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और हम दिन के साथ-साथ रात में भी फ्लाइट लैंडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

एबीएम/