उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

लखनऊ, 3 अगस्त . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ की स्थिति, आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, ड्रोन परिचालन, हर घर तिरंगा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर जनपदों के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों समेत जनपदों के डीएम और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.

Chief Minister ने बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने, बाढ़ शरणालय में महिलाओं की सुरक्षा, बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने, पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और खाद्य सामग्री वितरित करने, जर्जर भवन में रह रहे लोगों को बाढ़ शरणालय में शिफ्ट करने, रेस्क्यू और राहत कार्यों के लिए छोटी और मझोली नावों को इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आयुक्तों को बाढ़ संबंधित रिपोर्ट रोजाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.

Chief Minister ने पवित्र श्रावण मास के अंतिम Monday को शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने, बरसात को देखते हुए मंदिर परिसर में कहीं भी विद्युत तार खुले न हों साथ ही, साफ-सफाई का भी आदेश दिया.

रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह से 9 अगस्त व 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी. नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएंगी. नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए. राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया.

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालने, स्कूल, कॉलेजों, डिग्री कॉलेजों व अन्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए गए. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, निजी कार्यालयों, पंचायत भवनों, सहकारी समितियों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया गया.

16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस त्योहार को उत्तर प्रदेश पुलिस भी रिजर्व पुलिस लाइनों में धूमधाम से मनाती है. शोभा यात्रा के लिए आयोजक स्थानीय प्रशासन से परमिशन अवश्य लें.

Chief Minister ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय अभियान है. इस अभियान से प्रदेश के हर नागरिक को जुड़ना चाहिए. विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश का प्रदर्शन देश में सर्वश्रेष्ठ रहा है. इस वर्ष प्रदेश में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगा फहराया जाना है. आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और लोगों के घरों में फहराया जाए.

Chief Minister ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मानक के अनुरूप ही स्कूलों की पेयरिंग की जाए. इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए. बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार तय रेट पर फर्टिलाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Chief Minister ने पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रदेश के पश्चिम के जनपदों में ड्रोन से संबंधित अफवाहों को लेकर बैठक की. इस दौरान डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि 2023 की नीति के अनुसार ड्रोन से दहशत फैलाने वाले व ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों को डराने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पीएके/एबीएम