उत्तरकाशी आपदा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

लखनऊ, 5 अगस्त (आईएएनेएस). उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हुई बादल फटने की भयावह घटना के बाद उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.

उत्तर प्रदेश Chief Minister कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, Chief Minister योगी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

धराली गांव में बादल फटने की घटना के बाद Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा बीच में ही तत्काल रद्द कर दिया. Chief Minister धामी Tuesday को सीधे देहरादून स्थित राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे और स्थिति की समीक्षा की.

Chief Minister ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई इस प्राकृतिक आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई और राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

धराली में आई आपदा को लेकर स्टेट कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है. गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि धराली पहुंचने वाला संपर्क मार्ग नेताला पर बाधित है, जिसे खोलने के लिए बीआरओ की टीम लगी हुई है. इसके अलावा अन्य दो से तीन जगह पर भी मार्ग थोड़ा बहुत बाधित है. आपदा प्रबंधन द्वारा भारतीय वायु सेना से भी संपर्क किया गया है, लेकिन जिस तरह से अभी मौसम खराब चल रहा है, ऐसे में भारतीय वायुसेना द्वारा मदद संभव नहीं है.

उल्‍लेखनीय है कि उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन और बादल फटने की घटना में कम से कम चार लोगों की जान चली गई. वहीं, कई अन्य के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ की दो टीमें और सेना की एक टीम राहत कार्य में जुटी हुई है. सेना की टीम में करीब 80 जवान शामिल हैं.

वीकेयू/एबीएम