मुख्यमंत्री चाहते हैं कि महाकुंभ की दिव्यता पूरी दुनिया देखे : कपिल देव अग्रवाल

प्रयागराज, 29 नवंबर . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 की शुरुआत में होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ की तैयारियों पर मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मीडियाकर्मियों से बात की.

कपिलदेव अग्रवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिया है कि प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ का दर्शन हिंदुस्तान के साथ-साथ सारी दुनिया को शानदार तरीके से हो, यहां का प्रचार-प्रसार हो, यहां की दिव्यता का सबको दर्शन हो.”

संभल की घटना पर उन्होंने कहा, “यह दंगा करने वाले, उपद्रव करने वाले कौन है? पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर उपद्रव करने वाले लोग कौन हैं? इसकी समीक्षा होगी. समाजवादी पार्टी वहां जाए और आकर बताए कि वहां उपद्रव किन लोगों ने किया है. अगर वह सही बोलेंगे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”

महाकुंभ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिस कर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. यह शिविर 30 नवंबर को पुलिस लाइन परेड, कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित होगा.

चिकित्सा शिविर 30 नवंबर को प्रातः 11 बजे से शुरू होगा. इसका उद्देश्य महाकुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना, ताकि वे अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से निभा सकें.

महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच छह प्रमुख स्नान होने हैं. उनमें 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान होंगे.

योगी सरकार के मुताबिक, इस बार कुंभ का क्षेत्र बढ़ाया गया है. पहले 1,800 हेक्टेयर का क्षेत्र हुआ करता था, जो बढ़ते-बढ़ते इस बार 4,000 हेक्टेयर के विस्तृत भूभाग में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए 25 सेक्टर बनाए गए हैं. इसके अलावा 1,850 हेक्टेयर की पार्किंग भी संगम तट से एक निश्चित स्थान पर प्रदान की जा रही है.

इसके अलावा, 14 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं. वहीं, नौ पक्के घाट, सात रिवर फ्रंट रोड, 12 किलोमीटर का अस्थायी घाट और सात बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं.

पीएसएम/एकेजे