मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गाय को खिलाई रोटी-गुड़, बोले- गौसेवा से मिलती है शांति और ऊर्जा

रायपुर, 7 सितंबर . छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने Sunday को चन्द्रग्रहण से पूर्व Chief Minister निवास में गौमाता को रोटी और गुड़ खिलाया. इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की. Chief Minister साय ने कहा कि गौ-सेवा करने से उन्हें आत्मिक संतोष और नई ऊर्जा का अनुभव मिलता है.

विष्णुदेव साय ने Sunday को ब्राह्मण समाज में शिरकत की, जिसमें प्रदेश के पूर्व Chief Minister एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं दंडी स्वामी महाराज उपस्थित रहे.

सीएम साय ने बताया कि सरयूपारीण ब्राह्मण सभा और छत्तीसगढ़ संस्कृत भारती की ओर से विराट संस्कृत विद्वत महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें संस्कृत को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई. इस महासम्मेलन का सार्थक परिणाम आएगा.

उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर कहा कि बस्तर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति बनी, जिससे चार जिले बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर प्रभावित हुए. मुख्य रूप से बस्तर और दंतेवाड़ा जिले प्रभावित हुए. मैंने स्वयं हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनके घर भी गए. साथ ही सीएम ने कहा कि वे राहत शिविर भी गए थे. शासन की तरफ से हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है.

उन्‍होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जा रही है. अगर कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हुआ तो 1 लाख 20 हजार रुपए दिए गए. पक्के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर 1 लाख 30 हजार रुपए दिए गए. इस आपदा में पशुधन की भी क्षति हुई, उसकी भी क्षतिपूर्ति की गई. सीएम साय ने राहत राशि देने के लिए Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव, ओडिशा के Chief Minister मोहनचरण मांझी और गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सावन को धन्‍यवाद दिया.

एएसएच/डीकेपी