देहरादून: रन फॉर यूनिटी में दौड़े मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून, 29 अक्टूबर . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ क्रॉस कंट्री दौड़ में हिस्सा लिया. सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने कहा कि लौह पुरुष से हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा मिलती है.

मुख्यमंत्री ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने वाले, राष्ट्र के महानायक, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया, उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जी की जयंती पर ही होता है. इस वर्ष उनकी जयंती के साथ दीपावली का संयोग होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ में यह घोषणा की थी कि इस बार ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन 29 अक्टूबर को किया जाएगा.

उन्होंने कहा था कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता, और अटूट समर्पण के माध्यम से अखंड भारत का सपना साकार किया. 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया और हमें एक ऐसा भारत दिया. जिसमें विविधता के बावजूद एकता की भावना है.

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरदार वल्लभ भाई पटेल का इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने में अहम योगदान रहा है. जिसे देखते हुए प्रतिवर्ष रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. लोगों में रन फॉर यूनिटी को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिलता है. 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एकता दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी. निश्चित रूप से हमारी नई पीढ़ी को सरदार पटेल के योगदान के बारे में पता चले. देश की आजादी से पहले और उसके बाद भी सरदार पटेल का योगदान काफी अहम रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने देश की अलग-अलग विरासतों को एक सूत्र में बांधने का काम किया है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए. निश्चित रूप से इन महापुरुषों का योगदान हमें याद दिलाता है कि हमें अपने देश के लिए जो हो सके, उसे करना चाहिए.”

एसएचके/केआर