‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी मां संग किया पौधरोपण

देहरादून, 28 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को अपने सरकारी आवास पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी मां संग पौधरोपण किया. उन्होंने इस दौरान लोगों से अपील की कि वो भी इस अभियान से जुड़ें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं.

पुष्कर सिंह धामी ने मां संग किए पौधरोपण से जुड़ी कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “शासकीय आवास परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अपनी पूज्य माताजी बिशना देवी के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी आह्वान को आत्मसात किया. यह अभियान मां के लिए श्रद्धा और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है. आप सभी से भी आग्रह है कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक पौधारोपण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करें.

उत्तराखंड सीएमओ की ओर से बताया गया कि Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Saturday को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी माताजी बिशना देवी के साथ पौधारोपण किया. Chief Minister के बेटे दिवाकर ने भी इस अवसर पर पौधा लगाया. इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके.

Chief Minister धामी ने कहा कि “मां जीवन की पहली गुरु होती हैं और पर्यावरण हमें जीवन देता है. मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है. Chief Minister ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे अपनी माताओं के नाम से एक पौधा अवश्य लगाएँ और उसका संरक्षण स्वयं करें. इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा और अपर सचिव बंशीधर तिवारी मौजूद थे.

पीएम मोदी की ओर से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत 5 जून 2024 को की गई थी. पीएम मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में भी इस अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए देशवासियों से अपनी मां के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की थी.

डीकेएम/केआर