शिवाजी महाराज के विचारों को अमल में लाएं : मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

पणजी, 19 फरवरी . मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा के लोगों से कहा है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित करते समय उनके विचारों को अमल में लाएं.

सावंत ने दक्षिण गोवा के फरमागुड़ी पोंडा में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने के दौरान यह बात कही. राज्य भर में युवाओं ने ‘शिव जयंती’ मनाने के लिए रैलियां निकालीं. कई हिंदू संगठनों ने तटीय राज्य में दिन भर कार्यक्रम आयोजित किए.

उन्‍होंनेे कहा, ”पिछले पांच वर्षों से लोग जगह-जगह महान मराठा राजा शिवाजी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन इसके साथ ही हमें उनके विचारों को व्यवहार में भी लाना होगा. हमें इसे अपने कामों के माध्यम से दिखाने की जरूरत है, तभी हम ‘शिवभक्त’ कहलाएंगे.”

सीएम ने कहा कि शिवाजी दूरदर्शी थे और उन्होंने उन विदेशी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जिन्होंने हमारे देश पर हमला करने की कोशिश की थी.

सावंत ने कहा कि शिवाजी महाराज ने लोगों के हित और संस्कृति की रक्षा के लिए न केवल महाराष्ट्र में योगदान दिया, बल्कि वे गोवा भी आए और बाद में कर्नाटक, केरल और पांडिचेरी भी गए.

सावंत ने कहा, ”शिवाजी महाराज ने शिक्षा ‘संस्कार’, पालन-पोषण सामाजिक शिष्टाचार और आत्मरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया. तब भी लड़कियों और महिलाओं को आत्मरक्षा सिखाई जाती थी. वे अब आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे सीखती हैं.”

सावंत ने कहा, ”हमें भी देशभक्ति के लिए शिवाजी महाराज के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. शिवाजी महाराज में सामाजिक संवेदनशीलता थी. उन्होंने ‘स्वराज’ के लिए सभी लोगों को एक साथ लिया. उन्होंने कभी भी किसी जाति के साथ भेदभाव नहीं किया बल्कि हमारे क्षेत्र की रक्षा के लिए उन्हें एक साथ लिया.”

एमकेएस/