मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रामलला के किए दर्शन, बोले- राहुल की संस्कृति सनातन से नहीं खाती मेल

अयोध्या, 4 मार्च . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य परिवार के साथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला के दर्शन किए. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि उनकी संस्कृति सनातन से मेल नहीं खाती है.

सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रभु राम का दर्शन कई जन्मों का पुण्य प्रताप होता है. आज रामलला के दर्शन करके जीवन धन्य हो गया. ऐसा लगा कि पुण्य प्रताप मिल गया हो.

उन्होंने कहा कि मैंने प्रभु से कामना की है कि भगवान राम सब पर कृपा करें और सनातन की ध्वजा ऐसे ही लहराती रहे.

राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी संस्कृति सनातन से मेल नहीं खाती है.

इससे पहले अयोध्या पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. मंत्रियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. कैलाश विजयवर्गीय ने बस में ही ‘राम आए हैं तो राम राज्य लाएंगे’ भजन गाया. इससे पहले भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव और उनके कैबिनेट के सदस्य बस में सवार होकर मंत्रालय से एयरपोर्ट पहुंचे.

विकेटी/एबीएम