पटना, 13 अप्रैल . बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने रविवार को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीम संवाद का आयोजन किया. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से हमें बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है, तभी से सभी लोगों के लिए काम किया है. हम सभी मिलकर बिहार के हित में काम करें. चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो, सभी के लिए हम लोगों ने काम किया है. हम लोग सभी के लिए काम करते हैं. आगे भी हम लोग काम करते रहेंगे. सभी जातियों के लोगों के लिए काम किया है. महिलाओं और युवाओं के लिए भी कई काम किए गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों में सभी जिलों में जाकर काम में जो कमी थी उसे भी देखा और जो कमी नजर आई उसे लेकर भी काम किया जा रहा है. सभी के हित में काम किया जा रहा है.
इस मौके पर नीतीश कुमार ने बिहार के मंत्री अशोक चौधरी को अपने पास बुलाया और इन कार्यों को कराने के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने मंत्री को एक टास्क भी दिया. इस दौरान अशोक चौधरी हाथ जोड़कर खड़े रहे और उन्होंने इस कार्य को करने पर अपनी सहमति दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें टास्क दिया कि देश में और राज्य में दलित समाज के लिए जो काम कर रहे हैं उनके बारे में समाज के लोगों को जाकर बताएं. एक-एक काम के बारे में जानकारी दीजिए. मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि काम करिएगा न? तब मंत्री अशोक चौधरी सीएम नीतीश का अभिवादन करते हुए अपने स्थान पर वापस लौट गए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद रहे.
–
एमएनपी/एएस