केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

Patna, 18 सितंबर . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Thursday को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 20 से 25 मिनट तक बातचीत हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा हुई.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम Political दल अब चुनावी समर में उतरने से पहले की अंतिम तैयारी में जुटे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री Wednesday रात Patna पहुंचे हैं. Patna पहुंचने के बाद देर रात उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक लंबी चर्चा की. इसके बाद Thursday को प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की.

सूत्रों का कहना है कि Union Minister अमित शाह ने भाजपा के नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी. बैठक में मौजूदा Political हालात पर चर्चा हुई. अमित शाह ने हर स्तर पर चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.

अपने बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री Thursday को ही डेहरी ऑनसोन और बेगूसराय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीतियों को लेकर चर्चा करेंगे. दोनों बैठकों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों के साथ-साथ संगठन और स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके अलावा, संबंधित जिलों के प्रभारी भी भाग लेंगे.

बताया जा रहा है कि अलग-अलग होने वाली इन बैठकों में चुनावी रणनीति पर मंथन होगा, चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण को लेकर मुख्य फोकस किया जाएगा. इस दौरान Union Minister अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और उत्साह बढ़ाने का भी काम करेंगे. चुनाव के लिहाज से गृह मंत्री अमित शाह के इस बिहार दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

एमएनपी/पीएसके