पटना में ‘महावीर बाल कैंसर अस्पताल’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

पटना, 12 दिसंबर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ में महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. अस्पताल निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोगों ने एक-एक ईंट जोड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. यह अस्पताल 100 बिस्तरों वाला होगा. अस्पताल का उद्देश्य कैंसर पीड़ित बच्चों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह अस्पताल न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. उन्होंने इसके निर्माण में सहयोग करने वाले सभी लोगों की सराहना की.

महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि यह महावीर मंदिर न्यास का दसवां अस्पताल होगा. महावीर कैंसर संस्थान की आज सालगिरह है. हम लोगों की इच्छा काफी दिनों से थी बच्चों के लिए कैंसर अस्पताल बनाया जाए. यह देश का पहला ऐसा अस्पताल होगा, जहां मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी. यह देश में किसी ने नहीं किया, यह बहुत बड़ा काम महावीर मंदिर ट्रस्ट की ओर से हो रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि एक साल के बाद यानी 12 दिसंबर 2025 से इसकी शुरूआत हो जाए. इस अस्पताल में उन्नत तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी, जो बच्चों के इलाज में उत्कृष्टता सुनिश्चित करेगी. इस ऐतिहासिक पहल से न केवल चिकित्सा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि, सामाजिक एकता और भाईचारे का भी संदेश जाएगा.

इस अस्पताल का निर्माण लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से होगा. यह छह मंजिला अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा. अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा.

कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन, सभी धर्मों के धर्मगुरु, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, महावीर कैंसर अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ. मनीषा सिंह, निदेशक (प्रशासन) डॉ. बी. सान्याल, महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी. सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

एमएनपी/एबीएम