केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के ‘लिट्टी विथ मांझी’ में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना, 2 फरवरी . एक तरफ पटना में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा आयोजित ‘लिट्टी विथ मांझी’ लिट्टी पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अगले विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीटों की मांग कर दी. केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा है कि इस बार हर हाल में अपना हिस्सा लेकर रहेंगे.

रविवार शाम पटना में मांझी के आवास पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिलीं.

दरअसल, पटना में मंत्री संतोष सुमन के आवास पर ‘लिट्टी विथ मांझी’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार शाम को किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आमंत्रित किया गया था. दोनों नेता वहां करीब आधे घंटे तक रुके. इधर, जहानाबाद के घोसी में हम पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महासम्मेलन के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए से ज्यादा से ज्यादा सीटों की मांग कर दी है.

उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी अपना पूरा हिस्सा लेगी. अगर चार रोटी है और एक ही रोटी का हिस्सा मिलता है, तो हम कोना लेकर नहीं रहेंगे, बल्कि हम एक रोटी मांगेंगे. अपना पूरा हिस्सा मांगेंगे. मांझी ने कहा कि 20 से ज्यादा सीट मिलेगी तब न 20 सीट जीतेंगे.”

उन्होंने कहा कि 20 सीट जीतेंगे तो सभी काम होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी सीटों पर तैयारी चल रही है. उल्लेखनीय है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए में शामिल है.

एमएनपी/