पलवल, 21 मार्च . हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बजट पेश किया. शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी वित्त मंत्री की भूमिका में 2.05 लाख करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट पेश किया है.
इस बजट से युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्गीय परिवारों सहित समाज के हर व्यक्ति और हर वर्ग को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि यह बजट सभी के लिए काम करे. इस बजट से हरियाणा के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करेगा. हमारे यहां के खिलाड़ी ओलंपिक को लेकर अपना ध्यान खेलों पर लगाएंगे. 2036 में हमारे युवा 36 मेडल लाने की तैयारी करेंगे.
हरियाणा सरकार में मंत्री गौरव गौतम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन सदन की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए विधायकों के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिए और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हमारी सरकार का मजबूती से पक्ष रखा. इस बार का हरियाणा बजट 2025 प्रदेश के युवाओं और खेल प्रतिभाओं के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होगा. सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने और भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. बजट 2025 की प्रमुख घोषणाएं, युवाओं के लिए नए कौशल विकास कार्यक्रम, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलें. खेल सुविधाओं में व्यापक सुधार, जिससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल सकें.
खिलाड़ियों को आर्थिक और संसाधनों की सहायता, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. नई खेल अकादमियों की स्थापना, जिससे हरियाणा के युवा खेलों में अग्रणी बन सकें. हरियाणा को खेलों में देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प, ताकि हमारा प्रदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सके. इस बजट से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी, और खेलों में हरियाणा की पहचान और मजबूत होगी. मैं इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी का हृदय से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने युवा शक्ति और खेल प्रतिभाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. हरियाणा सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित है, और हम हर वर्ग के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं.
–
डीकेएम/