मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन सेवा को दिखाई हरी झंडी

जबलपुर, 26 जून . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने जबलपुर में Thursday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर-Bengaluru साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को नई रेल सुविधा मिल रही है, जो इस अंचल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात है.

Chief Minister ने इस अवसर पर कहा कि माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर में रेल सुविधाएं बढ़ाने की शुरुआत की थी, जो अब एक नई सुविधा के साथ ग्वालियर अंचल को लाभान्वित करने का माध्यम बनेगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए सक्रिय हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में रेल और हवाई साधनों को बढ़ाने से जनजीवन को आसान बनाने और व्यापार-वाणिज्य के विकास में सहयोग मिल रहा है. Madhya Pradesh को भी इंदौर-मनमाड़ और अन्य नए रेल नेटवर्क की सौगात मिली है.

मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में ग्वालियर और चंबल अंचल का समग्र विकास होगा. यहां बीहड़ क्षेत्र में घास से विद्युत उत्पादन और पेट्रोल निर्माण की संभावनाओं पर कार्य किया जाएगा. इस क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, औद्योगीकरण और रोजगार के क्षेत्र में अनेक कार्य होंगे. नई रेल सेवा से ग्वालियर दक्षिण India से बेहतर संपर्क का लाभ प्राप्त करेगा.

उन्होंने कहा कि ग्वालियर अंचल में पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के माध्यम से विकास के नए आयाम खुलेंगे. प्रदेश में ताप्ती मेगा रिचार्ज प्रोजेक्ट और केन-बेतवा परियोजना के क्रियान्वयन से अनेक क्षेत्रों में विकास होगा. सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में भी विकास के लिए Madhya Pradesh की महत्वपूर्ण भूमिका है.

Chief Minister ने कहा कि ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मभूमि है. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर उनके सम्मान में ग्वालियर में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा, इसमें ग्वालियर के विकास से जुड़े मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे.

ग्वालियर-Bengaluru साप्ताहिक रेल सेवा के शुभारंभ का यह कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया था. Chief Minister स्मार्ट सिटी जबलपुर के ऑफिस से इस कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े. उन्होंने ग्वालियर-Bengaluru साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से Bengaluru के लिए रवाना किया.

कार्यक्रम को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्वालियर के सांसद India सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया. अश्विनी वैष्णव और नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल शामिल हुए.

पीएके/एकेजे