क्योंझर, 14 अप्रैल . ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर क्योंझर पहुंचकर जिले की अधिष्ठात्री देवी मां तारिणी के दर्शन किए.
मंदिर में पूजा-अर्चना और आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने शहर के हनुमान चौक से शुरू भव्य झंडा जुलूस में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ सांसद अनंत नायक, पटना और तेलकोई के विधायक सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री माझी ने सबसे पहले हनुमान चौक पर भगवान महावीर का दर्शन किया और इसके बाद झंडा जुलूस में शामिल हुए. जुलूस के दौरान उन्होंने राम मंदिर पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए और झंडा पूजन में भाग लिया. यह जुलूस हनुमान चौक से शुरू होकर लॉ कॉलेज तक गया, जहां से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भुवनेश्वर लौट गए. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “मैं हर साल इस झंडा जुलूस में शामिल होता हूं. यह जुलूस शांति, व्यवस्था और भाईचारे का प्रतीक है. क्योंझर की सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं हमें एकजुट करती हैं.”
मुख्यमंत्री माझी ने क्योंझर को विकास का केंद्र बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि विकसित और समृद्ध ओडिशा की नींव क्योंझर से रखी जाएगी. इसके लिए जिले में उद्योगों और स्टील प्लांट की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और परिवहन जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
उन्होंने कहा, “क्योंझर का विकास हमारी प्राथमिकता है. यहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”
मां तारिणी मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्रों के विकास को लेकर भी मुख्यमंत्री माझी ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 215 करोड़ रुपये से अधिक की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. इस परियोजना के तहत मंदिर के आसपास तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं, सड़क, पार्किंग और अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.
सीएम माझी ने कहा, “मां तारिणी का आशीर्वाद हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. मंदिर का विकास हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.”
इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री माझी का गर्मजोशी से स्वागत किया. झंडा जुलूस में शामिल हजारों लोगों ने उत्साह के साथ भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री माझी के विकास कार्यों की घोषणा से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि क्योंझर जल्द ही औद्योगिक और सामाजिक प्रगति का केंद्र बनेगा.
–
एकेएस/