मुख्यमंत्री धामी अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

देहरादून, 20 फरवरी . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी अयोध्या गए.

रामलला के दर्शन करने को लेकर मुख्यमंत्री धामी और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री और राज्यसभा सांसद सभी बहुत खुश हैं. मुख्यमंत्री ने अयोध्या में रामलला के दर्शन को लेकर कहा कि, रामलला के दर्शन के पूर्व ही रोम-रोम भक्तिमय और मन प्रफुल्लित है.

मुख्यमंत्री सुबह कैबिनेट में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए.

मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी श्री अयोध्या धाम में प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे

स्मिता/