उत्तरकाशी/पुरोला, 5 मार्च . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को उत्तरकाशी में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी मुख्य बाजार, बड़कोट से रामलीला मैदान तक आयोजित रोड शो में शामिल हुए. लोगों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया.
मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बड़कोट को पेयजल योजना की घोषणाओं में शामिल किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प कई महत्वपूर्ण योजनाओं और उपलब्धियों के साथ पूरा होता दिख रहा है. आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाला तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. प्रधानमंत्री मोदी भी ये बात कई बार दोहरा चुके हैं.
उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार लगातार कड़े फैसले ले रही है. हमारी सरकार ने सख्त नकलरोधी कानून के बाद समान नागरिक संहिता विधेयक पास किया है. हमारी कैबिनेट ने एक विशेष क्लेम ट्रिब्यूनल के गठन की मंजूरी दी है, इस ट्रिब्यूनल का काम दंगाइयों से सरकारी नुकसान की भरपाई करवाना है. धर्मांतरण कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बचाने का कार्य करेगा.
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों के क्रम में भारत सरकार ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अवस्थापना विकास हेतु 33 परियोजनाओं के लिए 559 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है. वित मंत्रालय ने मंगलवार को इस बाबत पत्र उत्तराखंड शासन को भेज दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई धनराशि से प्रदेश में विकास को और तेज गति मिलेगी.
–
स्मिता/एबीएम