मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की डूबने से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

पटना, 18 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.

इस हादसे को Chief Minister ने अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. Chief Minister ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

Chief Minister ने हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. Chief Minister के निर्देश पर जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर ने परिजनों को राशि का भुगतान चेक के माध्यम से कर दिया है.

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के गोरधुआ चौर में मछली पकड़ने के लिए बाड़ बना हुआ था. उसी के बांस पर चढ़कर चौर के पानी में छलांग लगाकर बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में एक लड़का पानी में डूबने लगा, उसे बचाने में एक-एक कर सभी डूबते चले गए.

चार घंटे की मशक्कत के बाद पांचों लड़कों के शव पानी से निकाले गए. पांचों की उम्र 13 से 14 साल के बीच है. सभी मृतक खंगुराडीह गांव के रहने वाले थे. खंगुराडीह में एक ही टोला के पांच किशोरों की डूबने से हुई मौत से गांव में मातम पसरा है.

मृतकों की पहचान मोहम्मद अनस, मोहम्मद हिदायतुल्ला, मोहम्मद हमजा अली, मोहम्मद रहमान और मोहम्मद अबू तालिम के रूप में की गई है.

ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 25 साल पहले भी यहां नाव दुर्घटना में सात लोगों की मौत हुई थी. इसमें दो बच्चे भी शामिल थे. बताया जाता है कि बारिश के मौसम में सभी नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है.

एमएनपी/एबीएम