गुजरात दौरे पर आए सीएम विष्णुदेव साय से गांधीनगर में हुई भेंट अत्यंत हर्षपूर्ण रही: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

गांधीनगर, 10 नवंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल का अभिनंदन किया. वह एकतानगर में चल रहे India पर्व की 10वीं रात को आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों का उत्साहवर्धन करने Gujarat आए हैं.

छत्तीसगढ़ के Chief Minister आगामी छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कनेक्ट में Gujarat के निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए Tuesday को Ahmedabad में उनके साथ बैठकें भी करेंगे. उन्होंने इन कार्यक्रमों से पहले Chief Minister भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की थी और उन्हें यह बताने में गहरी रुचि दिखाई थी कि वाइब्रेंट समिट की लगातार सफलता के बाद Gujarat कैसे निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बन गया है.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने छत्तीसगढ़ के Chief Minister को Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस वर्ष क्षेत्रीय वाइब्रेंट सम्मेलन के प्रयोग के माध्यम से Gujarat के जिलों में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने और वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल के उद्देश्य से विश्व बाजार उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से अवगत कराया.

छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने Gujarat की औद्योगिक नीति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव सहित वरिष्ठ सचिवों के साथ बैठक भी की.

सीएम भूपेंद्र पटेल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Chief Minister विष्णुदेव साय से मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि Gujarat दौरे पर पधारे छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय से गांधीनगर में हुई भेंट अत्यंत हर्षपूर्ण रही. एकतानगर में चल रहे India पर्व में Monday को छत्तीसगढ़ राज्य के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिनमें वे उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करेंगे. छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम के संदर्भ में मैंने उन्हें Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से वाइब्रेंट Gujarat समिट को मिली अभूतपूर्व सफलता की जानकारी दी.

विष्णु देव साय ने गांधीनगर स्थित सीएम डैशबोर्ड का अवलोकन कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और जन संवाद केंद्र के फीडबैक तंत्र की जानकारी भी प्राप्त की.

इसके अलावा, सीएम विष्णुदेव साय ने Gujarat में सार्वजनिक वितरण सेवा प्रणाली और जनहित योजनाओं की पारदर्शी और वास्तविक समय निगरानी के लिए Prime Minister Narendra Modi के निर्देशन में विकसित सीएम डैशबोर्ड की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सीएम डैशबोर्ड का भी दौरा किया. वे जनसंवाद केंद्र की वास्तविक समय निगरानी और फीडबैक तंत्र की कार्यप्रणाली की गहन जानकारी से प्रभावित हुए. उन्होंने Gujarat की ऐसी पहलों को छत्तीसगढ़ में शुरू करने में भी रुचि दिखाई.

इस दौरे के दौरान, Chief Minister की अतिरिक्त प्रमुख सचिव अवंतिका सिंह, सचिव डॉ. विक्रम पांडे, इंडेक्स ‘बी’ के प्रबंध निदेशक केयूर संपत और सीएम डैशबोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डीकेपी/